500 से अधिक बच्चियों से बलात्कार का आरोपी दरिंदा गिरफ्तार

सोमवार, 16 जनवरी 2017 (10:45 IST)
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से छोटी बच्चियों के साथ यौन शोषण करने के आरोप में 38 साल के दरिंदे सुनील रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक सुनील बच्चियों को अपना निशाना बनाता था और उनसे कहता था कि तुम्हारे पापा तुम्हें बुला रहे हैं, कुछ सामान देना है और बस इस तरह नाबालिग बच्चियां इसकी बातों में फंस जाती थीं। वह मौका देखकर कहीं भी सुनसान जगह पर बच्चियों से रेप करता था।
आरोपी के खिलाफ रूद्रपुर, दिल्ली और गाजियाबाद में भी छेड़छाड़ और चोरी के मामले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी रस्तोगी ने कबूल किया है कि उसने 500 से भी ज्यादा बच्चियों के साथ बदसलूकी की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी के इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि वह रुद्रपुर में रहता था और हर हफ्ते अपना शिकार ढूंढने के लिए दिल्ली आता था। वह संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़कर उत्तराखंड से दिल्ली आता था और हर बार एक ही लाल स्वेटर पहनकर एक ही रास्ते पर बच्चियों को पकड़कर उन्हें अपना निशाना बनाता था। आरोपी के पांच बच्चे हैं जिसमें से तीन बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि बच्चियों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं उन्हें भी निशाना तो नहीं बनाया गया है।
 
10 जनवरी को इस एरिया के पुलिस थाने में अपहरण के दो मामले दर्ज हुए थे जिसमें शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि किसी आदमी ने उनकी 10 और 9 साल की बेटियों को गुमराह किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी उन बच्चियों को कथित तौर पर बिल्डिंग की सीढ़ियों पर ले गया और जब वह चीखीं तो उन्हें ले भागा। बताया जा रहा है कि तीन और मामलों में भी ऐसा ही तरीका अपनाया गया और इसलिए पुलिस को शक हुआ कि इस केस में भी उसी व्यक्ति का हाथ है।
 
पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज तलाश किए तो देखा गया कि आरोपी सुनील एक लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा है। इसी फुटेज के आधार पर न्यू अशोक नगर से सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि उसे याद नहीं है कि कितनी बच्चियों के साथ उसने गलत काम किया है। उसने यह भी माना कि न्यू अशोक नगर के अलावा गाजियाबाद और रुद्रपुर में भी बच्चियों के साथ यौन शोषण किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें