82 साल की बिलकिस बानो को दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में जगह मिली है। दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में भारत के 5 लोगों को जगह दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिल्किस, अभिनेता आयुष्मान खुराना, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (जो भारतीय हैं) और लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता शामिल हैं।
टाइम की इस लिस्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन, कमला हैरिस, जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेता शामिल हैं।