Sharad Pawar : शरद पवार ने Z प्लस सुरक्षा लेने से किया इनकार, सामने आई चौंकाने वाली यह वजह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (19:41 IST)
Sharad Pawar refuses to take Z plus security : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) जिनकी सुरक्षा के दायरे को हाल ही में बढ़ाकर जे-प्लस (Z plus) किया गया था, को लेकर माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुझाए गए कुछ उपायों को मानने से इनकार कर दिया है।
 
केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा के बाद पवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की जेड-प्लस सुरक्षा दी गई थी। हालांकि माना जा रहा है कि पवार ने यह कहा है कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि उनकी सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है?
ALSO READ: बदलापुर कांड पर MVA का प्रदर्शन, क्या बोले शरद पवार?
पता चला है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने घर के अंदर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने, राजधानी में आने-जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को बदलने और उनके वाहन के अंदर 2 सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के प्रस्तावों को ठुकरा दिया है।
ALSO READ: Bangladesh Violence: मोहम्मद यूनुस के बारे में क्या बोले NCP प्रमुख शरद पवार
सुरक्षा उपायों के तहत पवार के दिल्ली स्थित आवास की चारदीवारी की ऊंचाई भी बढ़ाई जानी थी। पूर्व रक्षामंत्री ने शुक्रवार को यहां एक बैठक में सुरक्षा एजेंसियों (CRPF और दिल्ली पुलिस) के प्रतिनिधियों को अपने सुझाव दिए। बैठक में दिल्ली अग्निशमन सेवा, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे।
ALSO READ: शरद पवार की सरकार को नसीहत, महाराष्ट्र में बच्चियों और महिलाओं पर बढ़ रहे हैं अत्याचार
सूत्रों ने बताया कि मूल्यांकन में पवार की सुरक्षा को मबजूत किए जाने की सिफारिश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ से उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान करने को कहा। इस कार्य के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों को नियुक्त किया गया है।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी