अडानी के शेयरों में धमाका, 2 ही दिनों में छाप दिए 2.6 लाख करोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 3 जून 2024 (11:42 IST)
Share market all time high: एग्जिट पोल के बाद आज शेयर बाजार खुला है और खुलते ही सेंसेक्स 2000 से अधिक अंकों के उछाल के साथ 76,738 का नया हाई बना चुका है। इसी तरफ निफ्टी-50 में भी 600 से अधिक अंकों का उछाल आया है। बैंकिंग के शेयर भी धूम मचा रहे हैं। बैंक निफ्टी में 1400 अंकों से अधिक का उछाल है। शेयर बाजार के पिछले दो सेशन में ही अडानी ग्रुप के शेयरों ने 2.6 लाख करोड़ रुपए छाप डाले हैं, मतलब कंपनी का मार्केट कैप इतना बढ़ गया है।

हालांकि इस तेजी के पीछे केवल मोदी सरकार के बनने की संभावना ही नहीं, बल्कि कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों के चलते भी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 24 में अदानी ग्रुप का EBITDA 40% सालाना बढ़कर 66000 करोड़ रुपए हो गया, जो मुख्य रूप से अदानी पावर के EBITDA के दोगुना होने, क्षमता विस्तार, बढ़ी हुई वॉल्यूम, मर्चेंट कंट्रीब्यूशन और इम्पोर्ट किए गए कोयले की कम कीमतों के कारण हुआ है।

किन शेयरों में आया उछाल : सोमवार को अडानी एंटरप्राइजेज में 7 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 8 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 9 फीसदी, अडानी पावर में 12 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 7 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 7 फीसदी, अडानी विल्मर में 3.5 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 4 फीसदी, एसीसी में 3 फीसदी, जबकि एनडीटीवी में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में अडानी पावर में बड़ा उछाल आया है और इसने मार्केट कैप में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। इसने अपने कुल मार्केट कैप में 4,70,000 करोड़ रुपये जोड़े हैं। कुल मार्केट कैप अब 3.3 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। अडानी एंटरप्राइजेज ने भी ऐसा ही किया और अपने मार्केट कैप में 61,000 करोड़ रुपए से अधिक की बढ़ोतरी करते हुए कुल 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंच गया।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी