उन्होंने यह भी कहा कि भारत को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि जब तक तिब्बत और भारत के बीच विवादित सीमा का समाधान नहीं हो जाता, तब तक तिब्बतवासियों को नत्थी वीजा ही जारी किया जाएगा। भारत सरकार ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी किए जाने को गुरुवार को अस्वीकार्य बताया था और कहा था कि वह ऐसे कदमों का समुचित उत्तर देने का अधिकार रखता है।
थरूर ने ट्वीट किया, अब बहुत हो गया। अपने खिलाड़ियों और चीनी वीज़ा चाहने वाले हर दूसरे अरुणाचलवासी को निराश करने की बजाय, हमें तिब्बत से भारतीय वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले किसी भी व्यक्ति को स्वयं नत्थी वीज़ा जारी करना शुरू करना चाहिए। हमें यह भी कहना चाहिए कि जब तक तिब्बत और भारत के बीच विवादित सीमा का समाधान नहीं हो जाता, हम ऐसा करना जारी रखेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)