शुक्ला ग्रामीण विकास के लिए संसद की स्थायी समिति के सदस्य हैं। वे उत्तरप्रदेश विधानसभा की सदस्यता के लिए लगातार 4 बार 1989, 1991, 1993 और 1996 में चुने गए। शिव प्रताप उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल में 8 वर्ष मंत्री रहे और उन्हें अपने कार्यकाल में ग्रामीण विकास, शिक्षा तथा जेल सुधार की दिशा में किए गए कार्यों के लिए जाना जाता है।