शिवराज बड़े भाई, योगी आदित्यनाथ छोटे भाई

शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (14:17 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती ने कहा कि केन-बेतवा के मामले में मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ही जवाब देना चाहिए।
 
उमा ने झांसी के लक्ष्मी ताल के निरीक्षण के दौरान मीडिया से कहा कि केन-बेतवा पर मेरा कोई भी विवाद ही पैदा करेगा। अत: शिवराज सिंह को ही इस मामले में जवाब देना चाहिए। यही अनुकूल रहेगा। 
 
उन्होंने कहा कि मैं तो इस मामले में दोनों भाइयों (शिवराज और योगी आदित्यनाथ) के साथ हूं। उमा ने कहा कि शिवराज जी बड़े भाई हैं और योगी छोटे भाई हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें