मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने कहा कि 2014 की राजनीतिक दुर्घटना 2019 में नहीं होगी और दिल्ली की तख्त पर कौन बैठेगा, शिवसेना में ये तय करने की क्षमता है।
इसमें कहा गया है, 'धूलभरी आंधी केवल दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे देश में उठ चुकी है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा विदेश यात्रा पर होते है, इसलिए इस आंधी के धूल के कण उनकी आंखों और सांसों में नहीं जा रहे हैं। जनता परेशान है, दुविधा में है। शिवसेना की राह कभी आसान नहीं रही है। उसकी राह हमेशा ऊबड़खाबड़ रास्तों से ही गुजरी है। इसके बावजूद भी शिवसेना इन रास्तों को पार करती आई है और आगे भी करेगी।