तटीय सुरक्षा के लिए मेंगलुरू पहुंचा 'शूर'

बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (08:08 IST)
मेंगलुरू। अत्याधुनिक सुविधा से युक्त गश्त लगाने वाले पोत 'शूर' के मंगलवार को मेंगलुरू बंदरगाह पहुंचने के साथ ही कर्नाटक के तटीय इलाकों की चौकसी और सुदृढ़ हो गई।
         
केंद्रीय जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री न‍ित‍िन गड़करी ने गोवा में गत 11 अप्रैल को 'शूर' को भारतीय तटीय सुरक्षा बेड़े में शामिल किया था। गोआ शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा डिजायन और निर्मित इस पोत पर एक हेलीकॉप्टर और पांच नावों को उठाने की क्षमता है। 
 
इस पोत में उन्नत क्षेणी के नौवहन, संचार, सेंसर लगाए गए हैं। समुद्र में तेलों के बहने से होनेवाले प्रदूषण से निपटने के लिए इसमें प्रदूषण रोधी उपकरण भी लगाए गए हैं। जहाज को शामिल किए जाने के बाद कर्नाटक कोस्ट गार्ड कमांडर के आर सुरेश ने कहा कि कर्नाटक के तटीय सुरक्षा में तैनात सबसे बड़ा पोत है।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें