उन्होंने कहा कि जब भी कोई सही आवाज उठी है, आतंकवादियों ने उसे चुप करा दिया है। इस हमले को बेहद घृणित कार्य करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई छोटी घटना नहीं है। यह आतंकवादियों के आकाओं के निर्देश पर हुआ है और यह आका पाकिस्तान की आईएसआई है।
इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने सुझाव दिया है कि सेना को राज्य में सुरक्षा की चुनौती से निपटने के लिए खुली छूट दी जानी चाहिए, क्योंकि आतंकवादी केवल बंदूक की भाषा समझते हैं और बातचीत की पहल को वे कमजोरी समझते हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा सरकार को बर्खास्त करना ही समय की जरूरत है। (वार्ता)