मुख्यमंत्री ने चामराज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहलवानों के पास भी 56 इंच का सीना होता है, यह कोई विशेष चीज नहीं है। सीना ऐसा होना चाहिए जो गरीबों की आवाज सुने। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने के बाद दलितों के खिलाफ अत्याचारों में तेजी से वृद्धि हुई है।