वह बुधवार को शाम एसोसिएशन फॉर डेमोकेट्रिक रिफार्मस (एडीआर) द्वारा यहां पर आयोजित 'एक साथ चुनाव : संभावना और चुनौतियां' विषय पर आयोजित एक सामूहिक परिचर्चा में बोल रहे थे। स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटी (सीएसडीएस) के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि एक साथ चुनाव कराए जाने से बड़े राजनीतिक दलों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है और छोटे क्षेत्रीय दलों की भूमिका गौण हो जाएगी। (भाषा)