बालासोर। भारत ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शुक्रवार को अंतरिक्ष की दुनिया में नई उड़ान भरी। इसरो ने स्काय रूट द्वारा निर्मित भारत के पहले रॉकेट विक्रम एस को लांच किया। इसी के साथ भारत उन देशों की सूची में शामिल हो गया, जहां निजी कंपनियां भी अपने रॉकेट लांच करती है।
विक्रम-एस’ ने साढ़े 11 बजे चेन्नई के स्टार्ट-अप ‘स्पेस किड्ज’, आंध्र प्रदेश के स्टार्ट-अप ‘एन-स्पेस टेक’ और आर्मेनियाई स्टार्ट-अप ‘बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब’ उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में उड़ान भरी।जानिए विक्रम एस से जुड़ी 10 खास बातें...