इन 27 शहरों में महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा 5 शहरों को जगह मिली है। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक से 4-4, यूपी से 3, पंजाब और राजस्थान और मध्यप्रदेश से 2-2, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, गुजरात, नागालैंड और सिक्किम से 1-1 शहर को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। वेंकैया नायडू ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 60 शहरों पर 1,44,742 करोड़ रुपयों के निवेश का प्रस्ताव है।