केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू ने यहां कहा कि इस बाड़ के लिए परीक्षण अंतिम चरणों में है और भारत-पाकिस्तान सीमा पर उसे लगाने का काम शीघ्र ही शुरू होगा। नई बाड़ में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे होंगे और उसमें अलार्म होगा जो घुसपैठ की कोशिश या बाड़ को काटने की किसी भी कोशिश की स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को चौकस कर देगा।
सरकार समग्र समेकित सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) तैयार कर रही है जहां संवेदनशील एवं कठिन भौगोलिक स्थिति वाली भारत पाकिस्तान सीमा और भारत बांग्लादेश सीमा पर नियमित गश्ती प्रणाली का स्थान त्वरित कार्रवाई टीम पैटर्न लेगा, उसके तहत गार्ड अपने निगरानी रडार पर घुसपैठ का अलर्ट मिलते ही कार्रवाई करेंगे।(भाषा)