हारी हुई स्मृति ने अमेठी को गले लगाया, और राहुल...
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (14:03 IST)
अमेठी। गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में मंगलवार को भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हारने के बावजूद स्मृति ईरानी बार-बार अमेठी आती हैं।
अमेठी से कांग्रेस सांसद और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि ऐसा कभी देखने में नहीं आता जब कोई हारा हुआ प्रत्याशी बार-बार अपने लोकसभा क्षेत्र में आता हो। लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद स्मृति ईरानी ने अमेठी को बच्चे की तरह गले लगाया, जबकि राहुल के दर्शन यहां कभी कभार ही होते हैं।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए अमेठी के लोगों को धन्यवाद देते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी का बंटाढार कर दिया है, लेकिन नरेन्द्र मोदी और योगी की विकास की जोड़ी के चलते यूपी भी गुजरात की तरह विकसित राज्य होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल में 106 योजनाओं की शुरुआत की। गरीबों को गैस, शौचालय और बिजली देने का काम हुआ। मोदी ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि 2019 में हम अपने काम का हिसाब देंगे और एक बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी। इतना ही नहीं अमेठी में भी परिवर्तन होगा।
भाजपा अध्यक्ष ने नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। कांग्रेस राज में सैनिकों का अपमान हुआ, जबकि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया।
हमारी वजह से बढ़ी राहुल की आमद : इसी मौके पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अमेठी से सांसद, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि उनके तथा भाजपा नेताओं के लगातार दौरों की वजह से राहुल का अमेठी में आना-जाना बढ़ा है और क्षेत्रीय जनता का अपने सांसद से मोहभंग हो रहा है।
स्मृति ने कहा कि मैंने अमेठी और देश की जनता से वादा किया था कि मैं अमेठी का इतना ज्यादा दौरा करूंगी कि यहां की जनता राहुल गांधी को भी पहले के मुकाबले ज्यादा वक्त तक अपने बीच पाएगी। उन्होंने दावा किया कि राहुल का पिछले सप्ताह हुआ तीन दिवसीय अमेठी दौरा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को देखते हुए ही तय किया गया था।