सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 2 नवंबर 2024 (19:41 IST)
Somi Ali revelation on Salman Khan: फिल्म अभिनेत्री और सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने सलमान खान (Salman Khan) को नहीं मारने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से गुहार लगाई थी, लेकिन अब सोमी ने यू-टर्न ले लिया है। भाई जान की पोल खोलते हुए सोमी ने लॉरेंस को सलमान से बेहतर इंसान बताया है। सोमी अली में अचानक आए इस परिवर्तन को कोई भी समझ नहीं पा रहा है।
 
सलमान लॉरेंस से खराब इंसान : सोमी ने कहा कि सलमान तो लॉरेंस बिश्नोई से भी खराब इंसान हैं। एक बार सलमान ने उन्हें बहुत पीटा था और गालियां दी थीं। 8-9 सालों में मेरे साथ जो हुआ, मैं बता नहीं सकती। इसके बारे में सिर्फ मेरी मां और दो-तीन अमेरिकन फ्रेंड को पता है। जब मेरी हालत तब्बू ने देखी तो वे भी रोने लगी थीं।  ALSO READ: सलमान खान को नहीं पता था काले हिरण को पूजता है बिश्नोई समाज, एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं- लॉरेंस से मांगूंगी माफी
 
उन्होंने कहा कि सलमान जो मेरे साथ किया उससे तो लगता है कि लॉरेंस बिश्नोई ज्यादा अच्छे इंसान हैं। सोमी ने कहा कि सलमान ऐश्वर्या राय को भी गंदी गालियां देते थे, पीटते भी थे। उन्होंने एक बार ऐश को सीढ़ियों से गिरा दिया था। मुझे लगता है कि तब उनका कंधा फ्रेक्चर हो गया था। मुझे नहीं पता कि उसने कैटरीना कैफ के साथ क्या किया होगा। 
 
क्‍या लिखा था सोमी अली ने : सोमी अली ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर पोस्ट की थी। सोमी ने लिखा- ये लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक डायरेक्ट मैसेज है, नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी जूम कॉल कर रहे हो, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृप करके मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए, पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं। फिर यकीन मानिए कि ये आपके फायदे की बात है। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आपका। शुक्रिया। ALSO READ: लॉरेंस भाई नमस्‍ते, मैं आपसे बात करना चाहती हूं, सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लिखी चिट्ठी
 
सलमान की तरफदारी : सोमी अली ने कहा था- सलमान उस चीज के लिए माफी क्यों मांगेंगे जिस चीज के बारे में उन्हें पता ही नहीं था। इसका कोई लॉजिक ही नहीं है। मेरा सलमान और उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। मैं बस ये नहीं चाहती हूं कि किसी भी स्टार की हत्या न हो। सलमान को पता ही नहीं था कि काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है। मैं लॉरेंस से बात करना चाहती हूं। क्योंकि बिश्नोई 5 साल का था जब ये घटना हुई थी। आप किसी बच्चे के दिमाग में ये डालोगे कि सलमान ने तुम्हारे भगवान को मार डाला तो वो क्या समझेगा। वो अब 33 साल का है,  उसे बैठकर समझाने की जरूरत है। समलान क्यों माफी मांगेगा जब उसने कुछ किया ही नहीं?
 
सोमी ने यह कहा कि कहा, मैं जब नवंबर में वेकेशन पर भारत आऊंगी तो मैं चाहूंगी कि देवेंद्र बिश्नोई से भी बात करूं। देवेन्द्र बिश्नोई समाज के अध्यक्ष हैं। मैं लॉरेंस से सलमान के नाम पर उनसे माफी मांगूगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें