नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर भीड़ द्वारा पथराव एवं नारेबाजी की घटना की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई के लिए भारत सरकार को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। सोनिया ने एक बयान जारी कर ननकाना साहिब पर भीड़ द्वारा किए गए 'अवांछित और अकारण हमले' की निंदा की।