सोनिया गांधी बोलीं, मिलकर हराएंगे भाजपा को...

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (12:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा है कि पिछले चार साल के दौरान उसने कांग्रेस के पहले किए गए कार्यों को अपना बताने और खोखले दावों के सिवा कुछ नहीं किया। साथ ही दलितों, अल्संख्यकों एवं किसानों के कल्याण के लिए कोई भूमिका नहीं निभाई है।
 
श्रीमती गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबाधित करते हुए गुरुवार को यहां कहा कि मोदी सरकार ने देश के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाया है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जिस तरीके से काम कर रही है वह देश हित में नहीं है और अगले आम चुनाव में समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ मिलकर भाजपा सरकार को हराना होगा।
 
श्रीमती गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रति लोगों का रुझान कम हो रहा है और इसके संकेत गुजरात विधानसभा चुनाव तथा हाल ही में राजस्थान के उपचुनाव नतीजों से मिलते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी