उल्लेखनीय इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गत सोमवार को निर्वाचन आयोग का रुख कर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने और चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के लिए संप्रभुता शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर उनकी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की। भाजपा ने इस मुद्दे पर गांधी के उस बयान की एक प्रति भी सौंपी थी , जिसे कांग्रेस ने ट्वीट किया था।The word sovereignty was never used by Smt Sonia Gandhi Ji in her speech dated May 6, 2023 at Hubballi, Karnataka.
— Congress (@INCIndia) May 10, 2023
Since this has been erroneously reported - it is being deleted.https://t.co/NcvwPmt2o9 pic.twitter.com/hFu8xe7t2p