मोबाइल पर कोरोना कॉलर ट्‍यून से जल्द मिलेगी मुक्ति

गुरुवार, 31 मार्च 2022 (22:45 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार परिचालकों से कॉल लगने से पहले कोविड के बारे में घोषणा और ‘कॉलर ट्यून’ को बंद करने को कहा है। दूरसंचार सेवाप्रदाता कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कॉल लगने से पहले इसके बारे में रिकॉर्ड की गई घोषणा को चलाते हैं और ‘कॉलर ट्यून’ बजाते हैं। इसमें लोगों को महामारी के दौरान एहतियात बरतने और टीका लगवाने के बारे में कहा जाता है।
 
दूरसंचार विभाग ने 29 मार्च को एक परिपत्र में उन निर्देशों का उल्लेख किया जो परिचालकों को कॉल लगने से पहले कोरोना से जुड़ी घोषणाओं और ‘कॉलर ट्यून’ के कार्यान्वयन के लिए जारी किए गए थे। 
 
विभाग के अनुसार, इस संबंध में तत्काल प्रभाव से ‘कॉलर ट्यून’ को वापस लेने को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। इसके अनुसार, दूरसंचार सेवाप्रदाताओं को समय-समय पर विभाग की तरफ से जारी सभी कोरोना घोषणाओं और ‘कॉलर ट्यून्स’ को वापस लेने के लिए कहा गया है।
 
सरकार को प्रतिवेदन मिले थे कि घोषणाओं का उद्देश्य पूरा हो गया है और अब इसे हटाया जा सकता है क्योंकि इसकी वजह से आपात स्थिति के दौरान महत्वपूर्ण कॉल में देरी होती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी