Third list of Lok Sabha candidates of Samajwadi Party: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस से सीटों को लेकर असहमति के बीच समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 5 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बदायूं से धर्मेन्द्र यादव के स्थान पर अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। सपा अब तक तीन बार में 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली सूची में बदायूं से धर्मेन्द्र यादव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई थी।
समाजवादी पार्टी की तीसरी सूची के मुताबिक शिवपाल यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे, जबकि बरेली से प्रवीण सिंह एरन को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह कैराना से इकरा हसन, हमीरपुर से अजेन्द्र राजपूत और मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सुरेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
सपा उम्मीदवारों की सूची में अफजाल अंसारी (गाजीपुर), हरेंद्र मलिक (मुजफ्फरनगर), नीरज मौर्य (आंवला), राजेश कश्यप (शाहजहांपुर-सुरक्षित), ऊषा वर्मा (हरदोई- सुरक्षित), आरके चौधरी (मोहनलालगंज- सुरक्षित), एसपी सिंह पटेल (प्रतापगढ़), रमेश गौतम (बहराइच-सुरक्षित), श्रेया वर्मा (गोंडा), वीरेंद्र सिंह (चंदौली) और रामपाल राजवंशी (मिश्रिख-सुरक्षित) हैं। इन 11 उम्मीदवारों में से चार पिछड़े समुदाय से हैं। इसके अलावा पांच अनुसूचित जाति से हैं तथा वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय हैं जबकि अफजाल अंसारी मुस्लिम हैं।
सपा की पहली सूची में 16 उम्मीदवार : संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिम्पल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है।