स्पीकर बिरला क्यों हुए नाराज, कहा पैसा संसद को देना पड़ता है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (12:32 IST)
Parliament news : लोकसभा के कुछ सदस्यों द्वारा गुरुवार को अधिक हवाई किराए का मुद्दा उठाए जाने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू से कहा कि वह इसकी जांच कराएं क्योंकि पैसा संसद से जाता है जो चिंता की बात है। ALSO READ: बजट को लेकर रीजीजू ने विपक्ष पर साधा निशाना, पीएम के अपमान का लगाया आरोप
 
सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्रालय से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछते हुए द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने एक निजी विमानन कंपनी का उल्लेख करते हुए अत्यधिक किराए का विषय उठाया।
 
उन्होंने कहा कि चेन्नई से दिल्ली की एक उड़ान का टिकट बुक कराते समय किराया पहले करीब 33 हजार रुपए दिखाया गया और जब भुगतान करने का प्रयास किया गया तो ऐरर आ गया और कुछ देर बाद विमानन कंपनी द्वारा किराया तीन गुना तक अधिक दिखाया जाने लगा। मारन ने इस संबंध में विमानन कंपनी के सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया।
 
इस पर बिरला ने कहा कि माननीय मंत्री जी, सदस्य ने गंभीर विषय उठाया है। इसकी जांच होनी चाहिए। कई सदस्यों ने इसकी शिकायत की है। इसका (सांसदों के हवाई किराये का) पैसा संसद से जाता है, इसलिए भी हमें चिंता है। नायडू ने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी