महाराष्ट्र में बगावत के बाद सीएम बने एकनाथ शिंदे के गुट में अब फूट नजर आने लगी है। सीएम एकनाथ शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्री पद नहीं मिलने से विधायक संजय शिरसाट ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। औरंगाबाद से 3 बार विधायक संजय शिरसाट ने अपनी नाराजगी जताने के साथ ही ट्वीट करके उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का कुटुंब प्रमुख बताया है। हालांकि कुछ देर बात यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया।
औरंगाबाद पश्चिम विधायक संजय शिरसाट ने महाराष्ट्र में हुए सत्ता संघर्ष के बीच बागी तेवर दिखाते हुए एकनाथ शिंदे का साथ दिया था। शिंदे खेमे में शुरू से ही शामिल होने के कारण मंत्रिमंडल में उन्हें भी लिए जाने की चर्चा थी। उन्होंने मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी नराजगी स्वाभिक हूं। मैं 38 साल से राजनीति में हूं और मुझे मंत्री पद मिलना चाहिए था। हालांकि वह ट्वीट तकनीकी कारण से हुआ है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं जो बोलता हूं सीधे बोलता हूं।