Squadron Leader Mohana Singh: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) के तेजस लड़ाकू स्क्वॉड्रन का हिस्सा बनने वाली भारत की पहली महिला पायलट बन गई हैं। सिंह जून 2016 में वायुसेना में शामिल होने वाली पहली तीन महिला लड़ाकू पायलट में से एक थीं। मोहना को 2020 में नारी शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
युद्ध अभ्यास में भाग लिया : अधिकारियों ने कहा कि उन्हें नंबर 18 फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन आवंटित किया गया है। यह स्क्वॉड्रन गुजरात के नलिया में तैनात है। मोहना सिंह ने हाल ही में संपन्न तरंग शक्ति बहुपक्षीय हवाई युद्ध अभ्यास में भाग लिया था। वह पहले लड़ाकू स्क्वॉड्रन नंबर-3 का हिस्सा थीं, जो राजस्थान के नल में तैनात है।
एयर फोर्स स्कूल में शिक्षा : मोहना ने अपनी स्कूली शिक्षा एयर फोर्स स्कूल नई दिल्ली में पूरी की। बाद में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज, अमृतसर से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीटेक किया। उनके पिता प्रताप सिंह भी वायुसेना में मास्टर वारंट ऑफिसर रह चुके हैं। मोहना की मां मंजू सिंह शिक्षिका हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)