इस विज्ञापन के पब्लिश होने के बाद कई लोगों ने इस विज्ञापन को एक्सेप्ट(accept) नहीं किया।
-
ट्विटर के एक यूजर ध्यान बाथम ने कहा "ये अमेरिकन कांसेप्ट है, आप किसी विज्ञापन के ज़रिए इंडियन कल्चर को बदल नहीं सकते हैं।"
-
दूसरी तरफ संजीव वर्मा ने कहा "भारत में ट्रांस्फोबिअ को लेकर अत्यधिक मिथ हैं, इन मिथ को बदलने के लिए ये काफी अच्छा विज्ञापन है।"
स्टारबक्स कंपनी का इतिहास क्या है?
स्टारबक्स एक अमेरिकन कंपनी है और दुनिया की सबसे बड़ी कॉफीहाउस चैन भी है। स्टारबक्स की शुरुआत 30 मार्च 1971 को वाशिंगटन के सीएटल शहर में हुई थी। रोचक बात तो ये है कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सैन फ्रांसिस्को के स्टूडेंट जेरी बाल्डविन, ज़ेव सिएगल और गॉर्डन बोकर द्वारा स्टारबक्स खोला गया था। स्टारबक्स अपने शुरूआती 10 सालों में कॉफ़ी बीन्स ही बेचता था।