इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा : मोदी

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (23:49 IST)
नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश के इस महान सपूत के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी।
 
प्रधानमंत्री की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ का, राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ में विलय किए जाने को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है।
 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ऐसे समय में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे आपसे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस स्थान पर उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा वहां लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा 28 फुट ऊंची और छह फुट चौड़ी होगी और यह उस मंडप में स्थापित की जाएगी जहां कभी किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी और जिसे 1968 में हटा दिया गया था।
 
अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ के साथ विलय किए जाने को लेकर हो रही आलोचनाओं के मद्देनजर सरकार का बचाव करते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अमर जवान ज्‍योति बुझाई नहीं जा रही है बल्कि उसका राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक पर प्रज्‍जवलित ज्‍योति के साथ विलय किया जा रहा है।
 
सूत्रों ने कहा कि जिन लोगों ने सात दशकों में कोई राष्ट्रीय समर स्मारक नहीं बनाया, अब वो लोग आज हल्ला मचा रहे हैं, जब शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने से भारतीयों को राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम की प्रेरणा मिलेगी।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने के निर्णय का मैं सहर्ष स्वागत करता हूं। यह निर्णय नेताजी की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा उनके प्रति सम्मान की राष्ट्रीय अभिव्यक्ति है।
 
नेताजी की बेटी ने किया स्वागत : इंडिया गेट पर नेताजी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित किये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनिता बोस फाफ ने कहा कि नेताजी भारतीयों के दिलों में रहते थे, रहते हैं और आगे भी रहेंगे।
 
जर्मनी में रह रहीं अनिता ने संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भारत की वित्तीय और आर्थिक मजबूती के लिए एक दूरदृष्टि थी और उन्होंने तो यहां तक सोचा था कि देश को आजादी मिलने से पहले ही एक योजना आयोग का गठन कर दिया था।
 
अनिता ने कहा कि मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं। यह एक बहुत अच्छा स्थान है। मैं निश्चित रूप से गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि उनकी प्रतिमा इस तरह के एक प्रमुख स्थान पर लगाई जाएगी। अनिता ने वेबिनार के दौरान स्वतंत्रता संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में नेताजी के योगदान के बारे में भी चर्चा की।
 
उन्होंने कहा कि नेताजी भारतीयों के दिलों में रहते थे, रहते हैं और आगे भी रहेंगे। मेरे पिता एक धर्मनिष्ठ हिंदू थे लेकिन वह सभी धर्मों का सम्मान करते थे तथा उन्होंने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जिसमें सभी धर्मों का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व हो।
 
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए नेताजी पर आधारित पश्चिम बंगाल की झांकी को खारिज किए जाने के बाद हो रही आलोचनाओं से ध्यान हटाने के लिए यह कदम उठाया गया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताजी की विरासत को ‘हथियाने’ की कोशिश कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी