'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर विवाद, पटेल के वंशज नाराज

मंगलवार, 5 मई 2015 (12:00 IST)
वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए देश गांव गांव से लोहा मांगा था, अब उस पर ही विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, सरदार पटेल के वंशज प्रतिमा से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि इसमें सरदार वल्लभभाई पटेल जैसा तेज नजर नहीं आता। 
 
पटेल के वंशजों को इस बात से भी नाराजी है कि इस बारे में उनके सुझावों को भी नहीं माना गया। उल्लेखनीय है कि गत दिसंबर में आणंद के कर्मसाड में सरदार पटेल की 18 फुट की प्रतिकृति का प्रदर्शन किया गया था, लेकिन इससे यहां के निवासी और पटेल के संबंधी इससे खुश नहीं थे। तब उन्होंने इसे तैयार करने वाले पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट (एसवीपीआरएटी) को प्रतिमा की शारीरिक संरचना में बदलाव की सलाह दी थी।
 
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने बारदोली के बाबेन में पिछले सप्ताह ही 30 फीट की एक और प्रतिकृति का उद्घाटन किया था। तब यहां निवासियों ने उनके सुझावों को शामिल नहीं करने का आरोप लगाया था। स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण सुप्रसिद्ध मूर्तिकार एवं पद्मश्री विजेता राम वी. सुतार की देखरेख में हो रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें