रोजाना पहुंचते हैं 15,000 से ज्यादा पर्यटक : अनावरण के सालभर बाद ही स्टेचू ऑफ यूनिटी को रोजाना देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या अमेरिका के 133 साल पुराने स्टेचू ऑफ लिबर्टी के पर्यटकों से ज्यादा हो गई है।
गुजरात स्थित इस स्मारक को देखने औसतन 15,000 से अधिक पर्यटक रोज पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2018 को इस प्रतिमा का अनावरण किया था।
दुनिया में सबसे बड़े प्रतिमा : स्टेचू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। गुजरात में केवड़िया कॉलोनी में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के समीप यह प्रतिमा स्थित है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस प्रतिमा को सिर्फ 4 वर्षों के भीतर पूरा किया गया है। इसे बनाने की लागत 2,989 करोड़ रुपए आई है।