नई दिल्ली। राजधानी में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। अब 'दिल्ली का दिल' लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। बीते दिनों किसी ने करोलबाग सेल्फी प्वॉइंट पर लगा दिल चुरा लिया। यहां 'आई लव दिल्ली' लिखा हुआ था, जहां लोग सेल्फी लिया करते हैं।
'लव' की जगह एक बड़ा सा दिल लगा हुआ था। लेकिन शरारती चोर ने इस दिल को यहां से चुरा लिया है और यहां पर कागज का एक बड़ा सा दिल लगा दिया है। इस कागज के दिल पर लिखा है... 'दिल तो आखिर दिल है, चाहे प्लास्टिक हो या कागज'।