नसबंदी के तीन साल बाद जुड़वा बच्चे जन्मे

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014 (16:48 IST)
बहराइच। बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के गांव में महिला ने तीन साल पहले जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद 2013 में नसबंदी कराई थी। करीब तीन साल बाद महिला ने एक बार फिर जुड़वा बच्चों को जन्म देकर स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही उजागर कर दी। कहा तो यह भी जा रहा है कि सीएमओ ने महिला को 30 हजार रुपए देकर खमोश रहने की हिदायत दी है।
 
गंदौरा गांव में रामअधार की पत्नी अनीता (30) ने करीब तीन साल पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और बच्चों का नाम करन व अर्जुन रखा। बच्‍चों के फिल्मी नाम रखने के बाद महिला ने सात जनवरी 2013 को जिला अस्पताल में तत्कालीन महिला चिकित्सक सुषमासिंह से नसबंदी कराई थी।
 
नसबंदी के पौने दो साल बाद महिला एक बार फिर गर्भवती हो गई और उसने मंगलवार की देर रात एक बार फिर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। सीएमओ डॉ. जेएन मिश्र ने कहा कि किसी-किसी केस में नसबंदी के बाद भी ऐसा हो जाता है। फिलहाल महिला को बतौर क्षतिपूर्ति 30 हजार रुपए दे दिए गए हैं। (news18.com से)

वेबदुनिया पर पढ़ें