खबरों के मुताबिक, सूबे के विभिन्न हिस्सों में कल रात आए आंधी-तूफान के कारण हुए हादसों में इटावा में चार, अलीगढ़ और मथुरा में तीन-तीन, आगरा और फिरोजाबाद में दो-दो, कानपुर देहात और हाथरस में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा कुल 27 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
हाथरस से मिली खबर के मुताबिक, वहां आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्ष के एक किशोर की मौत हो गई। घटना हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुरा गांव की है। किशोर खेत से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।