नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि वहां उपस्थित लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,162 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर 12.64 फीसदी रही थी। शहर के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की जान गई। पिछले 12 दिनों से दिल्ली में कोविड-19 के रोजाना दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,84,595 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,381 पर पहुंच गया है।