पायलट बनने की इच्छा के संबंध में शिवांगी ने बताया कि बचपन में उनके घर के नजदीक एक हेलीकॉप्टर को उतरते हुए देखा और इसके बाद ठान लिया कि वह पायलट बनेंगी। पहली महिला नेवी पायलट बनी शिवांगी ने कहा कि वह इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहीं थीं और अंतत यह दिन उनके जीवन में आ ही गया। इसे शानदार अनुभव बताते हुए शिवांगी ने कहा कि अब मैं तीसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करने के लिए काम करूंगी।