पीएम मोदी तीन दिन की यूरोप यात्रा पर हैं। सुबह करीब 6 बजे बर्लिन पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके पहुंचते ही मोदी मोदी और भारत माता की जय के नारे लगे। एक बच्चे ने मोदी को देशभक्ति गीत सुनाया। जब बच्चा गीत सुना रहा था तो पीएम उसके साथ चुटकी बजाते रहे। इसके बाद मोदी ने बच्चे को दुलारा और शाबाशी दी।
वे कई बच्चों से मिले, बच्चों और बर्लिन में बसे भारतीयों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फियां लीं। बर्लिन में नागरिकों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,
पीएम मोदी 2 से 4 मई की अपनी इस यात्रा में तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस पहुंचे हैं। बर्लिन पहुंचकर सबसे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।