गूगल के सुंदर पिचाई ने कहा, भारत की स्थिति देखकर टूट गया हूं- ट्वीट कर ऐसे की मदद
भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ-साथ हर दिन मौत के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस बीच कई लोग अब मदद को आगे आने लगे हैं। मदद की इसी कतार में कई देशों ने भी भारत की तरफ मदद के हाथ बढ़ाया है। वहीं गूगल ने भी भारत को मदद देने का ऐलान किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस लगातार कहर ढा रहा है। रोजाना कई लोगों की इससे मौतें हो रही हैं। वहीं अस्पतालों में न तो लोगों को पलंग मिल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन ही मिल पा रही है। ऐसे में रेमडिसिविर समेत अन्य जरूरी दवाओं की कालाबाजारी भी हो रही है। ऐसे में आम लोगों पर दोहरी मार पड रही है।