ज्ञानवापी में जारी रहेगा ASI सर्वे, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (16:01 IST)
Gyanvapi ASI Survey : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ASI ने स्पष्ट किया है कि पूरा सर्वेक्षण बिना किसी खुदाई और संरचना को बिना कोई नुकसान पहुंचाए पूरा किया जाएगा।
 
शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया गैर-आक्रामक पद्धति से संपन्न की जाएगी। इस दौरान कोई खुदाई नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर आज सुबह 7 बजे से ASI की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू किया था। मुस्लिम पक्ष से कोई भी व्यक्ति आज सर्वे में उपस्थित नहीं था। जूमे की नमाज की वजह से दोपहर 12 बजे तक सर्वे हुआ। मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी