बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (15:14 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर केंद्र सरकार, ममता बनर्जी सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
 
लखनऊ की वकील रंजना अग्निहोत्री ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में मांग की गई है कि हिंसा के कारणों की जांच कर दोषियों की पहचान की जाए और उन्हें दंडित किया जाए।
 
उल्लेखनीय है कि बंगाल में चुनाव बाद कई स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुई थी। अदालत ने इस मामले में सभी से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी