सुले ने संवाददाताओं से कहा कि फ्लाइट ट्रैकर (विमान के समय की जानकारी देने वाली प्रणाली) खराब थे, जिससे भ्रामक जानकारी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि मैं उड़ान में दिल्ली हवाई अड्डे पर फंसी हुई थी, लेकिन ट्रैकर में दिखाई दे रहा था कि विमान उड़ान भर चुका है। मैं ट्रैकर के मुद्दे को नागर विमानन मंत्री के समक्ष उठाऊंगी। सुले के आरोपों पर एअर इंडिया को भेजे गए सवाल का जवाब अभी नहीं मिला है।I was travelling on Air India flight AI0508, which was delayed by 1 hour and 19 minutes — part of a continuous trend of delays affecting passengers. This is unacceptable.
— Supriya Sule (@supriya_sule) March 21, 2025
Urging Honble Civil Aviation Minister @RamMNK to enforce stricter regulations to hold airlines like… https://t.co/ydqw9NJzcR