कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि संप्रग सरकार ने 6 सर्जिकल स्ट्राइक की थी- पुंछ के भट्टल सेक्टर में (19 जून, 2008), केल में शारदा सेक्टर, नीलम नदी घाटी के पार (30 अगस्त-1 सितंबर, 2011), सावन पात्रा चेकपोस्ट (6 जनवरी, 2013), नाजपीर सेक्टर (27-28 जुलाई, 2013), नीलम घाटी (6 अगस्त, 2013) और एक सर्जिकल स्ट्राइक 23 दिसंबर 2013 को की गई थी।
उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली अटलबिहारी वाजपेयी की पिछली राजग सरकार के तहत की गई दो सर्जिकल की भी सूची जारी की। ये सर्जिकल स्ट्राइक नादला एन्क्लेव, नीलम नदी के पार (21 जनवरी, 2000) और पुंछ में बरोह सेक्टर (18 सितंबर, 2003) हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री और (एक पूर्व) सेना प्रमुख का कहना है कि पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी तो वित्त मंत्री कहते हैं कि ये अदृश्य हमले थे और वे न केवल वाजपेयीजी और मनमोहन सिंहजी पर सवाल उठा रहे हैं, बल्कि सेना और उस समय के सेना प्रमुखों द्वारा दिए गए बयानों पर भी आक्षेप लगा रहे हैं।