सुशांत सिंह के पिता के दावे को मुंबई पुलिस ने किया खारिज, कहा- फरवरी में नहीं की कोई शिकायत, किए बड़े खुलासे

मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (07:40 IST)
मुंबई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनके परिवार ने राजपूत की जान को खतरा होने के बारे में 25 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
 
राजपूत के पिता केके सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपने बेटे की मौत से लगभग 4 महीने पहले 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी कि राजपूत की जान को खतरा है।
 
मुंबई पुलिस ने एक प्रेस नोट में इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि बांद्रा पुलिस के अधिकारियों को राजपूत की जान को खतरे के बारे में उनके परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली।
मुंबई पुलिस ने किए कई खुलासे : सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं। परमवीर सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले की विस्तृत तरीके से जांच कर रही है और अब तक हमने इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। परमबीर सिंह ने कहा कि सुशांत ने सुसाइड से पहले गूगल पर कई चीजें सर्च की थी। इनमें बाइपोलर डिसॉर्डर, स्तिजोफ्रेनिया, पेनलेस डेथ (दर्दरहित मौत) और अपना नाम शामिल है। 
 
हमने मामले की जांच के दौरान सुशांत की बहनों को भी बुलाया था, लेकिन वे नहीं आईं। हमने 13 और 14 जून का सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया है। उन्होंने कहा है कि सुशांत के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है और उनके सीए से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।
 
सीए से ईडी ने की पूछताछ : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) से सोमवार को मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ की। राजपूत के पिता ने बिहार पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि संदीप श्रीधर से मुंबई में केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की है और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी