साइबर विभाग ने इसे ‘निराशजनक कार्रवाई’ करार देते हुए कहा कि ऐसी तस्वीरें शेयर किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। सुशांत सिंह (34) के निधन की खबर आते ही उनके शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे साइबर विभाग ने गलत ठहराया।
विभाग ने रविवार रात ट्वीट किया कि महाराष्ट्र साइबर विभाग ने सोशल मीडिया पर एक निराशाजनक कार्रवाई देखी जिसमें मृतक सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें शेयर की जा रही थीं, जो कि बेहद गलत है। उसने कहा कि ऐसी तस्वीरें शेयर करना कानूनी दिशा-निर्देशों और अदालत के आदेश के खिलाफ है और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।