आंध्र प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त होने की खबर सामने आने के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे विदेश मंत्रालय का कार्यभार छोड़ने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी की ओर से बुलाया गया था। यह ट्विटर के लिए मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए काफी था।'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी ट्वीट कर सुषमा को आंध्र प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त होने पर बधाई दी थी। हालांकि कुछ ही समय बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, जिससे सुषमा को लेकर सस्पेंस की स्थिति बन गई।
अपने ट्वीट में डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा, 'भाजपा की वरिष्ठ नेता और मेरी दीदी, पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बहुत बधाई व शुभकामनाएं। सभी क्षेत्रों में आपके लंबे अनुभव से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी।'