पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन से देशभर में शोक की लहर है। सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात एम्स में अंतिम सांस ली। कई राजनीतिक हस्तियां उनके साथ बिताए पलों को याद कर रही हैं। कुलभूषण जाधव के साथ पाकिस्तान के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के जाने-माने वकील ने कहा कि सुषमा स्वराज ने उनसे कहा था कि वे अपनी केस की फीस, जो 1 रुपए थी, उसे लेने के लिए आएं।
साल्वे ने टीवी समाचार चैनल टाइम्स नाउ को बताया कि स्वराज के निधन के करीब 1 घंटे पहले उनकी बात हुई थी। साल्वे ने कहा कि मैंने रात 8:50 पर उनसे बात की। यह एक बहुत ही भावुक बातचीत थी। सुषमा स्वराज ने मुझसे कहा कि मुझे उनके घर आना होगा और मिलना होगा। उन्होंने कहा कि जो केस आपने जीता उसके लिए मैं 1 रुपए आपको देना चाहती हूं। मैंने कहा कि बेशक मैं वो कीमती फीस लेना चाहूंगा।
उन्होंने मुझसे कहा कि कल 6 बजे आना। कुलभूषण जाधव मामले में भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे की पैरवी की बदौलत आईसीजे ने फैसले में फांसी की सजा की तामील पर रोक लगाई और भारतीय नागरिक के लिए न्याय सुनिश्चित कराया। सुषमा स्वराज ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को भारत के लिए एक महान जीत बताया था।