तिरंगे के अपमान पर अमेजन पर भड़कीं सुषमा स्वराज, माफी मांगे वरना...

बुधवार, 11 जनवरी 2017 (23:12 IST)
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने तिरंगे वाला पायदान ब्रिकी के लिए रखा था। इस कदम के खिलाफ दुनियाभर में भारतीयों ने मुहिम छेड़ दी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस मामले को उठा लिया है और कंपनी को इस मामले में बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर स्वराज ने अमेजन के अधिकारियों को वीजा नहीं देने की धमकी दी है।
स्वराज ने बुधवार को देर शाम सोशल साइट्स ट्विटर पर इस विषय पर क्षोभ जताया। कनाडा के एक नागरिक ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर जानकारी दी कि वहां अमेजन की साइट पर भारतीय तिरंगे वाले पायदान (डोरमैट) की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। इस पर सुषमा ने पहले ट्वीट किया कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग को इसका संज्ञान करवाया गया है और उन्हें उचित कार्रवाई करने को कहा गया है।
इसके एक घंटे बाद स्वराज ने फिर ट्वीट किया कि अमेजन को इस पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और तिरंगे के अपमान वाले सारे उत्पादों को वापस लेना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो अमेजन के अधिकारियों को भारतीय वीजा नहीं मिलेगा।

इतना ही नहीं, पहले जिन अधिकारियों को वीजा दिया गया है उसे भी रद्द कर दिया जाएगा। अमेजन पर तिरंगे वाले जिस पायदान की बात हो रही है उसकी बिक्री कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में कंपनी की साइट के जरिए हो रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें