ट्विटर पर सुषमा से पूछा, क्या बाली जाना सुरक्षित है, मिला मजेदार जवाब

गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (17:13 IST)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वैसे तो ट्विटर पर लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती हैं, लेकिन कई बार वह लोगों हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देती है, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं।
 
सुशील केआर राय नामक एक व्यक्ति ने सुषमा से पूछा, 'क्या बाली जाना सुरक्षित रहेगा। हमने 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच बाली जाने की योजना बनाई है। क्या इस संबंध में हमारी सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी जारी की गई है। कृपया मार्गदर्शन करें।'

इस सवाल से सुषमा हैरान रह गई। उन्होंने इसका जवाब मजेदार अंदाज में देते हुए लिखा, 'मुझे वहां ज्वालामुखी से चर्चा करनी होगी।' 
 
 
उल्लेखनीय है कि माउंट आगुंग ज्वालामुखी विस्फोट में निकली राख की वजह से बाली हवाई अड्डे को 28 जून को बंद कर दिया गया था, जिसे अब तक दोबारा नहीं खोला गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी