इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 मई से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के विषय में एक भी शब्द नहीं बोला है। मुख्यमंत्री के घर में मुख्यमंत्री के रहते हुए उनका दांया हाथ माने जाने वाले बिभव कुमार ने AAP की राज्यसभा महिला सांसद, DCW की पूर्व अध्यक्ष के साथ मारपीट की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि धारा 354, 506 और 509 गंभीर धाराएं हैं और जिस तरह की घटना स्वाति मालीवाल के साथ घटी है उसकी हम निंदा करते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री जो उस समय अपने घर में मौजूद थे वह इस पूरे प्रकरण की केंद्र में हैं कि कैसे उनके रहते एक महिला के साथ अभद्रता, मारपीट की गई। केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए। जब तक वे जवाब नहीं देते हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
इधर एनएसडब्ल्यू ने भी इस मामले में बिभव कुमार के खिलाफ एक और नोटिस जारी किया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दावा किया था कि बिभव के पत्नी ने पहला नोटिस स्वीकार नहीं किया था। आयोग की टीम जल्द ही केजरीवाल के घर जाकर मामले की जांच करेगी। इस दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता से पूछताछ भी हो सकती है।