शपथ ग्रहण समारोह में छाया रहा कुर्ता-पायजामा और हिंदी भाषा का जादू

शुक्रवार, 31 मई 2019 (10:32 IST)
नई दिल्ली। भाजपा नीत राजग सरकार के नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में पारंपरिक भारतीय पोशाकों के साथ भगवा रंग छाया रहा और ज्यादातर मंत्रियों ने हिंदी भाषा में शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न देशों के प्रमुख और कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

शपथ लेने वाले ज्यादातर मंत्रियों ने हिंदी भाषा में शपथ ली और अन्य ने अंग्रेजी भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वहीं कपड़ों की बात करें तो ज्यादातर सांसद कुर्ता-पायजामा और पारंपरिक कपड़े पहनकर आए थे। वहीं कुछ शर्ट और पैंट में भी दिखे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब शपथ लेने के लिए आए तो कई लोगों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया और उनमें से किसी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री भी इस समारोह में कुर्ता-पायजामा और ऊपर से जैकेट पहने हुए थे।

समारोह में बॉलीवुड के साथ कई क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के 58 नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी