मुगल शासक शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी की याद में बनाए गए ताजमहल पर सोम की टिप्पणी पर भाजपा के रुख के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता जीवी एल नरसिम्ह राव ने कहा कि पार्टी का खास स्मारकों पर कोई दृष्टिकोण नहीं है और उसके सदस्य जो भी राय चाहे, रख सकते हैं।
उन्होंने कहा, लेकिन जहां तक इस देश में मुस्लिम और मुगल शासन की बात है तो उस काल को बस शोषणकारी, बर्बरतापूर्ण और अतुलनीय असहिष्णुता का काल करार दिया जा सकता है जिसने भारतीय सभ्यता और परंपराओं को बहुत नुकसान पहुंचाया।