उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जब से पद संभाला है, उन पर कोई आरोप नहीं लगा है क्योंकि वह हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे हैं लेकिन जीवन के उन दिनों को लेकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जब वह नाबालिग थे। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप फर्जी हैं और इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह जनता के बीच जाएंगे।